बरेली : बीटेक, बीएड डिग्री वाले भी साफ कर रहे नालियां,
बरेली। नौकरी पाने की मजबूरी में बीटेक और बीएड डिग्री धारक नाले-नालियों में उतरकर सफाई कर रहे हैं तो सड़क पर झाड़ू लगाकर परीक्षा दे रहे हैं। नगर निगम में मात्र तीन सौ पदों के लिए इस तरह 67 हजार आवेदन आए हैं जिनमें प्रदेश के कई जिलों से लेकर कई राज्यों के भी आवेदक शामिल हुए हैं।
नगर आयुक्त की अगुवाई में चार सदस्यीय टीम नगर निगम संविदा सफाईकर्मियों की भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू ले रही है। फिजिकल टेस्ट में अभ्यर्थी को पहले नाले में उतारकर सफाई कराई जाती है, उससे झाडू़ लगवाकर देखी जाती है। इसके बाद इंटरव्यू होता है। यहां 302 पदों के लिए 67 हजार आवेदन आए हैं। रोजाना 200 अभ्यर्थियों का इस तरह से टेस्ट लिया जा रहा है। पद के लिए योग्यता मात्र आठवीं पास रखी गई थी मगर आवेदक बीटेक, बीएड, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर तक आ रहे हैं। ऐसे अभ्यर्थियों का गांधी उद्यान के पास जमावाड़ा लगा हुआ है। इस परीक्षा के लिए आगरा, झांसी, उन्नाव, बांदा से लेकर दूसरे प्रदेशों के भी अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। कड़ी ठंड में नाले में उतरकर सफाई करने में इन डिग्री और डिप्लोमा धारकों को कोई गुरेज नहीं है। बेरोजगारी की चिंता और रोजगार पाने की ललक में ये सफाई करने को तैयार हैं।