सम्भल : सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने का मौका गंवाया तो फंसेंगे गुरुजी
संभल। सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने के लिए शिक्षा विभाग ने नया फैसला लिया है। विभागीय अफसर जिस स्कूल का निरीक्षण करके कमियों को दूर करने का निर्देश देंगे,उसी विद्यालय को दोबारा चेक करेंगे। देखा जाएगा कि सुधार हुआ या नहीं। हालात जस के तस मिलने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश सरकार कई योजनाएं संचालित करके परिषदीय शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिए प्रयासरत है मगर करोड़ों रुपये के पानी की तरह बहने के बावजूद हालात में सुधार होते नहीं दिख रहे। स्कूलों में बच्चों के पट्टियों पर बैठने, शौचालय की हालत खराब होने, मिड डे मील योजना का सही क्रियान्वयन नहीं होने जैसी तमाम खामियां देखने को मिलती हैं। ऐसे हालात में सुधार के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने प्रदेशभर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। कहा है कि विभागीय अफसर स्कूलों का निरीक्षण करें। जो कमियां दिखें उन्हें दूर करने का निर्देश शिक्षकों को दें। साथ ही, फिर से उन्हीं स्कूलों का निरीक्षण किया जाए और देखा जाए कि सुधार हुआ या नहीं। अगर सुधार नहीं होता है तो संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। बेसिक शिक्षा निदेशक का आदेश बीएसए को प्राप्त हो गया है। अब अधीनस्थ अफसरों को निर्देशित करने का काम शुरु हुआ है।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...