बहराइच : मंडलीय स्कॉउट गाइड रैली का शुभारंभ, मंडलीय स्काउट गाइड रैली का उद्घाटन संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन मंडल उदय राज ने किया।
बहराइच (डीएनएन)। मंडलीय स्कॉउट गाइड रैली का उद्घाटन समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। मंडलीय स्काउट गाइड रैली का उद्घाटन संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन मंडल उदय राज ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में संयुक्त शिक्षा निदेशक ने स्काउट गाइड के ईश प्रार्थना में निहित भाव को आत्मसात करने और उत्तम चरित्र निर्माण तथा जीवन को सफल बनाने के लिए स्काउट गाइड को प्रेरित किया। रैली संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों और उनके प्रशिक्षकों, उपस्थित प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों का स्वागत किया और रैली की सफलता की शुभकामनाएं दी। सह संयोजक कैप्टन एस.एन.शुक्ल ने स्काउट और गाइड के सिद्वांतों का उल्लेख करते हुए कोशिश करो, तैयार रहो, सेवा करो पर प्रकाश डालते हुए अपने लिए सम्बल बताया और सबके प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर देवीपाटन एवं चित्रकूटधाम मंडल राकेश कुमार गुप्ता ने किया।