गाजीपुर : मेधावी बच्चों को नायाब तोहफा, मिलेगा सिंगापुर जाने का मौका
गाजीपुर। सरकारी स्कूलों के मेधावी बच्चें हो जाएं तैयार। अगर वह पढाई में अपनी मेधा दिखाए तो जिला प्रशासन उन्हें सिंगापुर सहित अन्य जगह शैक्षणिक भ्रमण कराने का मौका मुहैया कराएगा। इस आशय की घोषणा शुक्रवार को डीएम संजय कुमार खत्री ने की। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विकास भवन कैंपस में संचालित डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन पुस्तकालय एवं वाचनालय का वह उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। बताए कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का फरवरी के अंत अथवा मार्च के पहले सप्ताह में जिला स्तरीय परीक्षा होगी। उसमें प्रथम पांच की सूची में आने वाले छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण का वह अवसर दिया जाएगा। उसके पूर्व डीएम ने वैदिक मन्त्र्रोचार, दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काटकर पुस्तकालय-वाचनालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के सार्थक प्रयास से यह संभव हुआ है। इस पुस्तकालय-वाचनालय का लाभ छात्रों के साथ ही आम नागरिकों को भी मिलेगा। उसमें पत्र-पत्रिकाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बीएसए अशोक कुमार की सराहना की। कहे कि परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक स्तर में गुणात्मक सुधार की जरूरत है। ताकि लोग निजी विद्यालयों के बजाय परिषदीय विद्यालयों की ओर आकर्षित हों।