महराजगंज : डीएम दफ्तर पर गरजे शिक्षक, सरकार पर सौतेलेपन का आरोप लगाते हुए जमकर निकाली भड़ास
महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हाजी मुहम्मद यासीन के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। इस दौरान शिक्षकों ने हक के लिए खूब गरजे, सरकार पर सौतेलेपन का आरोप लगाया और खरी-खरी सुनाते हुए जमकर भड़ास निकाली।
धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव से अनेकों बार वार्ता होने एवं सहमति बनने के बाद भी राजाज्ञा निर्गत नहीं किया गया। पुरानी पेंशन बहाली न करना सरकार की साजिश है।
उन्होंने कहा कि जनपद में स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों द्वारा कई माह पूर्व आवेदन किया गया था। परंतु जनपद स्तर पर स्थानांतरण आदेश निर्गत नहीं किया गया। यथाशीघ्र जनपद स्तर पर स्थानांतरण आदेश निर्गत किया जाए। जिलामंत्री केशव मणि त्रिपाठी ने कहा कि सातवें वेतन लागू होने के पूर्व प्रदेश सरकार ने समस्याओं का समाधान नहीं किया तो शिक्षक चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति जून 2008 में 566 शिक्षकों का किया गया था।
आठ वर्षों तक इस जनपद में पदोन्नति नहीं किया गया, जबकि सैकड़ों शिक्षक बिना पदोन्नति पाए आयु पूरी कर सेवानिवृत हो गए। जिसके कारण उनके पेंशन में आजीवन आर्थिक नुकसान हो रहा है। जनपद में लगभग 500 प्रधानाध्यापक का पद वर्तमान समय में रिक्त पड़ा है। इस पद पर पदोन्नति यथाशीघ्र की जाए। अंत में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए कहा कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे फिर आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर सत्येंद्र कुमार मिश्र, जनार्दन पान्डे, बैजनाथ सिंह, राघवेंद्र पांडेय, मनौवर अली, वीरेंद्र सिंह, हरीश शाही, रामसमुझ मौर्य, आनंद पाल गौतम, शिवपूजन प्रसाद, अभय दुबे, दिनेश सिंह, हरिश्चंद्र चौधरी, लालबिहारी, त्रिवेणी यादव, राकेश सिंह, अखिलेश पाठक, दिनेश त्रिपाठी, अखिलेश मिश्र, राघवेंद्र मिश्र, कैलाशपति चौबे, ¨वद्रावती सिंह, उमेश सिंह, टीपी सिंह, संजय मणि त्रिपाठी, प्रवीण सिंह, महेंद्र वर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
📌 महराजगंज : डीएम दफ्तर पर गरजे शिक्षक, सरकार पर सौतेलेपन का आरोप लगाते हुए जमकर निकाली भड़ास
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/12/blog-post_842.html