रायबरेली : शिक्षक व कर्मचारियों ने की शोकसभा, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
रायबरेली। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अटेवा उ.प्र. के आह्वान पर शिक्षक व कर्मचारियों की सात दिसंबर, 2016 की अटेवा महारैली में सरकार की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई में शहीद साथी शिक्षक डॉ. रामाशीष सिंह के परिवार को न्याय दिलाने व मांग पत्र मनवाने के लिए एक शोकसभा आयोजित हुई जिसके उपरान्त राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन व मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया।सभा में जिला संयोजक अखिलेश सिंह ने कहाकि डॉ. रामाशीष सिंह की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और पुरानी पेंशन की बहाली के लिए अनवरत संघर्ष जारी रहेगा। जिला महामंत्री रजत यादव ने संकल्प लिया कि यदि सरकार अटेवा के मांगपत्र को नहीं मानती तो इस सरकार व पार्टी के विरोध में जनजागरण अभियान चलाकर इसे शिक्षक व कर्मचारी धुल चटा देंगे। जिला कोषाध्यक्ष अंजनी मौर्य ने कहा शिक्षक-कर्मचारी हितों को दरकिनार करने वाली इस सरकार को अगले चुनाव में स्वयं ही दरकिनार कर देंगे साथ ही पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर विधान सभा में चर्चा हो और सभी पार्टियां इसका संज्ञान लें। जिला सह संयोजक इरफान अहमद ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षकों-कर्मचारियों की मांगों को लेकर संवेदन हीन है जिसका शिक्षक- कर्मचारी आने वाले चुनाव में हिसाब चुकता करेंगे।
मौके पर केएन सिंह, केएल मिश्र, मोहम्मद नसीम, आशीष पटेल, धून प्रसाद, सगीर मंसूरी, श्रीकांत यादव, प्रियंका श्रीवास्तव, प्रकाशिनी पांडेय, आर्ची तिवारी, रणविजय सिंह, शशी सिंह, सुनील पाल, सज्जन, केडी मनमौजी, अनूप यादव, तसव्वर अली, प्रमोद यादव, अनुराग राठौर, संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।