लखनऊ : लखनऊ में शिक्षक की मौत पर पूरनपुर में प्रदर्शन, चार सूत्रीय ज्ञापन में मृतकों को एक करोड़ के अनुदान के साथ ही आश्रित को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की
पूरनपुर। लखनऊ में शिक्षकों पर की गई बर्बरता को लेकर शिक्षक संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस चार सूत्रीय ज्ञापन में मृतकों को एक करोड़ के अनुदान के साथ ही आश्रित को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की गई। शिक्षकों ने दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की भी मांग उठाई।
लखनऊ में पिछले दिनों पुरानी पेंशन व्यवस्था की मांग को लेकर शिक्षक प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज शुरू कर दिया। इससे दो शिक्षकों की मौत हो गई और दर्जनों शिक्षक घायल हो गए। शुकवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामाधार पांडे के नेतृत्व में सदस्यों ने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि लाठीचार्ज में शिक्षक रामाशीष और एक अन्य के परिजनों को एक एक करोड़ रुपए अनुदान दिया जाए। इसके साथ ही मृतक आश्रित को सरकारी सेवा में भी नियुक्ति दी जाए। घायलों को पांच लाख रुपए मुआवजे दिए जाने और दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई।