महराजगंज : मृत शिक्षक की पत्नी को मिली नौकरी, सात दिसंबर को लखनऊ में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग कर रहे शिक्षकों पर लाठी चार्ज के दौरान घटना स्थल पर दम तोड़ चुके शिक्षक रामअशीष का मामला
घुघली, महराजगंज : सात दिसंबर को लखनऊ में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग कर रहे शिक्षकों पर लाठी चार्ज के दौरान घटना स्थल पर दम तोड़ चुके शिक्षक रामअशीष की पत्नी को नौकरी की शासन से अनुमति मिल गई है। दूसरी ओर शिक्षक की पत्नी व उनके पिता बिना चेक लिए वापस आ गए।
बता दें कि 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री से उन्हें 10 लाख का राहत चेक मिलना था। इसके लिए पत्नी रूचि और पिता रामकिशुन सिंह शनिवार को लखनऊ पहुंचे थे। वहां पता चला कि कुछ दिक्कत की वजह से चेक नहीं मिल पाएगा। इसके पहले कि चेक प्राप्त करने का मौका आए इन लोगों ने साथ आए शिक्षक नेताओं की मदद से मांगों की सूची बनाई और सौंपकर बिना चेक लिए वापस हो गए। शिक्षक की पत्नी रूचि का कहना है कि उनके पति की मृत्यु जिस मांग को लेकर संघर्ष के दौरान हुई,सरकार उसे पूरा करे। साथ ही इस घटना में जो भी दोषी हों, उन्हें सजा दी जाए।