मजबूरी में कलम छोड़ शिक्षकों ने उठाया ब्रूश
जागरण संवाददाता, उन्नाव : परिषदीय स्कूलों में नौनिहालों को क, ख, ग पढ़ाने वाले शिक्षक इन दिनों मतदान
जागरण संवाददाता, उन्नाव : परिषदीय स्कूलों में नौनिहालों को क, ख, ग पढ़ाने वाले शिक्षक इन दिनों मतदान केंद्र बनाए गए स्कूलों की दीवारों पर पें¨टग करने में लगे हैं। कारण पेंटर का न मिलना है, ऐसे में सहायक या इंचार्ज शिक्षक स्वयं ही पेंटर बन गए हैं। विद्यालय के प्रवेश द्वार की दीवार के एक छोर पर पो¨लग बूथ संख्या के साथ ईआरओ, एईआरओ, सुपरवाइजर, बीएलओ सहित मतदाता पंजीकरण केंद्र के मोबाइल नंबर और नाम दर्ज कर रहे हैं।
गौरतलब है कि मतदेय स्थल के लिए 800 से ज्यादा उच्च और प्राथमिक विद्यालयों को चिन्हित किया गया है। इन स्कूलों पर मतदाताओं की सहूलियत को लेकर व्यवस्थाएं करनी है। ब्लाक या तहसील स्तर में विधानसभा चुनाव को लेकर इस ओर तैयारियां युद्ध स्तर पर हो गई है। समय को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। जिन विद्यालयों को पो¨लग बूथ के लिए फाइनल किया जा चुका है, वहां अब वाल पे¨टग का कार्य शुरू कराए जाने के दिशा निर्देश स्थानीय प्रशासन के थे। समय भी सीमित दिया गया है। माह के अंत तक सुविधाओं को लेकर जो भी खामियां हैं, उसे भी दूर किए जाने का कार्य चल रहा है। इस क्रम में सहायक शिक्षकों, इंचार्ज आदि के सामने सबसे बड़ी चुनौती मतदेय स्थल को लेकर जानकारियां दीवार पर वाल पे¨टग के जरिए देने की है।