इलाहाबाद : यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नजदीक, समय से पूरा करें कोर्स : गोविंद राम
जासं, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नजदीक आ गई हैं, लेकिन अभी तक स्कूलों में विद्यार्थियों के कोर्स साठ प्रतिशत ही पूरा हो सका है। समय से कोर्स पूरा कराने के लिए डीआइओएस ने प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए हैं।
शिक्षा अफसरों को अक्सर अभिभावकों से शिकायत प्राप्त होती है कि स्कूल प्रबंधन समय से कोर्स पूरा नहीं कराते हैं। इस वजह से बच्चों को परीक्षा में आशानुरूप नंबर नहीं मिलते हैं। शिक्षकों की उदासीनता के चलते ऐसी स्थिति बनती है। इसी के मद्देनजर डीआइओएस ने निर्देश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने बताया कि प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए गए हैं कि समय से कोर्स पूरा नहीं कराने वाले शिक्षकों पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। एक सप्ताह बाद स्कूलों का भ्रमण कर कोर्स पूरा होने की हकीकत देखी जाएगी। बच्चों से बात की जाएगी कि उनका कोर्स अभी तक कितना पूरा हुआ है। निरीक्षण के पहले प्रधानाचार्य यह सुनिश्रि्वत कर ले कि शिक्षक कोर्स पूरा कराने में रूचि ले रहे हैं कि नहीं। कोर्स पूरा नहीं पाए जाने पर संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी होगी। पठन पाठन से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।