महराजगंज : शिक्षक नेता के हत्या की हो सीबीआइ जांच, शिक्षक नेता सुरेंद्र मणि की हत्या की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सदस्य अंकुर मणि त्रिपाठी अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को जिलाधिकारी से मिले ।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: शिक्षक नेता सुरेंद्र मणि की हत्या की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सदस्य अंकुर मणि त्रिपाठी अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को जिलाधिकारी से मिले। इस दौरान डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि मेरे पिता सुरेंद्र मणि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष थे।
बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई तो तत्कालीन बीएसए ने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए पिता की हत्या करा दी। पुलिस द्वारा मामले पर पर्दा डालने के लिए चौकीदार की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराया गया। पिता की मौत के बाद से ही हत्यारोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पिता की हत्या के बाद से ही मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस अधीक्षक से लेकर पुलिस महानिदेशक एवं मुख्यमंत्री तक के दरवाजे खटखटाया, लेकिन कहीं से न्याय नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अगर मामले की सीबीआई जांच कराया जाय तो हत्यारे जेल जाएंगे। अगर ऐसा नहीं किया गया तो 13 दिसंबर से आमरण अनशन किया जाएगा।
इस दौरान पीसी पांडेय, जितेंद्र यादव, अंचल पांडेय, बलराम दुबे, ¨पटू दुबे, ¨प्रस यादव, अमित पांडेय, चंदन दुबे, अभिषेक पांडेय, शिवमणि त्रिपाठी, अनिल सिंह, अविनाश यादव, कन्हैया पटेल, पवन जायसवाल, शिवम जायसवाल, अजय, सूरज आदि मौजूद रहे।