लखनऊ : डीएम के आदेश बेअसर, नहीं बदला स्कूलों का समय, ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए जिलाधिकारी ने बुधवार से स्कूल के समय में परिवर्तन किया परिवर्तन
लखनऊ (डीएनएन)। ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए जिलाधिकारी ने बुधवार से स्कूल के समय में परिवर्तन किया। प्री प्राइमरी से लेकर प्राइमरी तक की कक्षाएं सुबह 9:30 बजे से और छह से आठ तक की कक्षाओं का सुबह 9 बजे से संचालन करने के आदेश दिए गए। लेकिन पहले ही दिन इस आदेश की स्कूलों ने धज्जियां उड़ा दीं। ऐसे स्कूलों के खिलाफ डीएम सत्येंद्र सिंह ने बीएसए और डीआईओएस को निर्देश दिए हैं कि उनके आदेश का पालन करने पर मान्यता रद्द करने के लिए बोर्ड को लिखा जाए। जिलाधिकारी का कोई आदेश न मिलने का हवाला देते हुए स्कूलों को सुबह सात-आठ बजे ही शुरू कर दिया गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदिरानगर शाखा में बच्चों को सुबह आठ बजे ही बुला लिया गया। इस पर अभिभावकों ने नाराजगी जताई। प्रिंसिपल गजाला अफसर के सामने बात रखी तो वे भड़क उठीं। अभिभावकों ने डीएम का आदेश दिखाने के बाद प्रिंसिपल बैकफुट पर आईं और समय में परिवर्तन कर दिया। डीपीएस इंदिरानगर के साथ ही सिटी मॉन्टेसरी, जयपुरिया, एलपीएस, ला मार्टीनियर कॉलेज और करामत गर्ल्स कॉलेज में भी ये शिकायत सामने आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी ने सभी स्कूलों को जिलाधिकारी द्वारा जारी समय सारिणी के अनुपालन की हिदायत दी है। डीएम ने आदेश न मानने पर मान्यता निरस्त करने की चेतावनी दी है।