बदायूं : शिक्षकों के सैकड़ों पदों पर कब हो पाएगी भर्ती, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कलों में शिक्षकों के ढाई सौ के करीब पद अब भी रिक्त
बदायूं । जिले के बेसिक स्कूलों में चार भर्ती प्रक्रियों के तहत शुरू हुई शिक्षकों की भर्ती अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाई है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कलों में शिक्षकों के ढाई सौ के करीब पद अब भी रिक्त हैं। इस संबंध में कईबार शासन भी सूचनाएं तलब कर चुका है। इसके बाद भी अभ्यर्थियों को सहूलियत नहीं मिल पाई है।
जिले के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए वर्ष 2011 में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी हुआ था। लेकिन विवादों के चलते भर्ती अटक गई। अगस्त 2014 में टीईटी के नंबरों के आधार पर भर्ती को शुरू किया गया था। लेकिन दो साल 1600 पदों में 1553 पद ही भर पाए। जबकि 47 पद अब भी खाली पड़े हैं। कुछ ऐसा ही हाल 15 हजार और 16 हजार शिक्षक भर्ती का है। 15 हजार भर्ती में 400 में 50 और 16 हजार भर्ती में 84 में 18 पद खाली रहे गए हैं। उच्च प्राथमिक स्कूलों में शुरू हुई गणित विज्ञान के पदों पर भर्ती भी अब तक पूरी नहीं हो पाई है। गणित विज्ञान शिक्षकों के 498 में 423 पद ही भरे गए हैं। इधर, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सभी भर्तियों के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र जारी करने के निर्देश के बाद अपने चयन के इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों को आंखों में थोड़ी चमक देखने को मिली है। इनको उम्मीद है कि मुख्यमंत्री आचार सहिता लगने से पहले भर्ती प्रक्रिया भी पूरी करने के निर्देश जारी करेंगे।
Dayanand Tripathi