कुशीनगर : शिक्षक के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा दे सरकार
पडरौना, कुशीनगर: अखिल भारतीय सैंथवार मल्ल महासभा के तत्वाधान में गुरुवार को शोक सभा आयोजित कर लखनऊ में शिक्षकों पर लाठीचार्ज में गांधी स्मारक इंटर कॉलेज हाटा के अंग्रेज़ी प्रवक्ता राम आशीष सिंह की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया। महासभा के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
महासभा के सदस्यों ने इस लाठीचार्ज को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए दोषियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की। डा. रोहित कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार स्व. राम आशीष सिंह के दो परिजनों को सरकारी नौकरी व मृत्यु की तिथि से सेवानिवृति तक का वेतन उनकी बेवा को दिया जाय। डा. आई.जे. सिंह ने सरकार द्वारा दी गयी पांच लाख की सहायता राशि को ऊंट के मुंह में जीरा व इसे नाइंसाफी बताते हुए एक करोड़ रुपये का मुआवजे दिलाने की मांग की। राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि महासभा की मांगे यदि नहीं मानी गयीं तो अखिल भारतीय सैंथवार मल्ल महासभा राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।
उदित नारायण इण्टरमीडिएट कालेज के प्रवक्ता अजय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की इस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का जवाब उसे आगामी विधान सभा के चुनावों में दिया जाएगा। शोक सभा में अजय कुमार सिंह’मुन्ना बाबू‘, ऋषभ कुमार सिंह‘रिंकू‘, अमर सिंह, सुनील कुमार सिंह, खड्ग बहादुर सिंह, केश्वर मल्ल, राघव सिंह, अनिल सिंह, उपेंद्र कुमार , सतीश सिंह, ग्राम प्रधान संजय सिंह, महेंद्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।