कुशीनगर : मंदिर व स्कूल के समीप शराब बिक्री, ग्रामीणों ने की शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई, खंड शिक्षाधिकारी धीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय के समीप अवैध तरीके से शराब बेचे जाने की जांच करा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
जागरण संवाददाता, सूरजनगर, कुशीनगर: आबकारी विभाग व पुलिस की उदासीनता के चलते नेबुआ नौरंगिया थाने के पटेरा बुजुर्ग गांव के जूनियर हाईस्कूल व काली मंदिर के समीप अवैध रूप से शराब बेचा जा रहा है। शराब का सेवन करने वाले लोग अक्सर स्कूल परिसर में ही बैठ जाते हैं। बच्चों पर इसका गलत असर पड़ने की आशंका जता अभिभावकों ने दुकान को हटाने की मांग की हैं। पटेरा बुजुर्ग गांव के परिषदीय जूनियर विद्यालय से महज 30 मीटर दूर मां काली का स्थान है। विद्यालय गेट से सटे एक दुकान पर अवैध तरीके से सरकारी देशी शराब व कच्ची बेची जाती है। जबकि शासनादेश के मुताबिक विद्यालय और धार्मिक स्थल से 500 मीटर की परिधि में शराब की दुकान पर पाबंदी है। लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों व पुलिस से कई बार शिकायत किया जा चुका, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। करीब एक वर्ष से यहां शराब बेचा जा रहा है। थानाध्यक्ष श्यामलाल यादव ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। हर हाल में अवैध करोबार बंद कराया जाएगा।
खंड शिक्षाधिकारी धीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय के समीप अवैध तरीके से शराब बेचे जाने की जांच करा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी राज शेखर उपाध्याय का कहना है कि विद्यालय व धार्मिक स्थल के समीप शराब बेचे जाने की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो जांच कराकर संलिप्त लोगों पर कार्रवाई होगी।