अटेवा ने की पीड़ित परिवार को एक करोड़ की सहायता की मांग
कुशीनगर: अटेवा की बैठक रविवार को यहां नगर स्थित उदित नारायण इंटर कालेज में हुई। इस दौरान वक्ताओं ने
कुशीनगर: अटेवा की बैठक रविवार को यहां नगर स्थित उदित नारायण इंटर कालेज में हुई। इस दौरान वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर करारा हमला बोलते हुए शिक्षक स्व.रामअशीष ¨सह के परिजनों को एक करोड़ रूपये की मुआवजा दिए जाने की मांग की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक राजीव यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन की मांग को लेकर बीते आठ दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव कर रहे शिक्षक-कर्मचारियों पर लाठी चार्ज की घटना से प्रदेश सरकार का अमानवीय चेहरा उजागर हो गया है। लोकतांत्रिक तरीके से अपने हक व अधिकार को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे शिक्षक-कर्मचारियों के साथ हुआ यह अन्याय क्षम्य नहीं है। सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा। यादव ने कहा कि संगठन प्रदेश सरकार से पुलिस की लाठी के शिकार हुए शिक्षक रामअशीष ¨सह के परिजनों को एक करोड़ रूपये मुआवजा दिए जाने की मांग करता है। साथ ही सरकार पीड़ित परिवार के दो सदस्यों को नौकरी दे। बैठक को उमाकांत मिश्र, मनीष तिवारी, अजय कुमार, रमाकांत गुप्त आदि ने भी संबोधित किया। संचालन श्रवण तिवारी ने किया। इस मौके पर अजित ¨सह, राहुल मिश्र, अमर बहादुर, विनोद कुमार, तामेश्वर पाठक, राजीव प्रधान, उपेंद्र कुशवाहा, हेमंत, मुरली, मृगेंद्र, दुर्गेश, संदीप, प्रमोद, अनिल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।