कुशीनगर : कैंप में शिक्षक समस्याओं का होगा समाधान, महिला शिक्षिकाओं के चाइल्ड केयर अवकाश व अन्य समस्याओं के भी त्वरित निस्तारण का आश्वासन भी निदेशक ने दिया
हाटा, कुशीनगर: तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण के अवशेष प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के लिए निदेशक ने मंडलवार कैंप लगाकर स्वयं निपटारा कराने का निर्णय लिया है। निदेशक 9 दिसंबर को गोरखपुर संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर स्वयं उपस्थित होकर गोरखपुर व बस्ती मंडल के प्रकरणों को निस्तारित कराएंगे। गोरखपुर के शिविर में शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी भी उपस्थित रहकर शिक्षक समस्याओं का निस्तारण कराएंगे। नवीन पेंशन कटौती मामले में ि नदेशक ने बताया कि सरकार से 200 करोड़ रुपये का अंशदान प्राप्त हुआ है, जिसमें से 100 करोड़ जनपदों को दिया भी जा चुका है।
जिन शिक्षकों की कटौती नहीं हो पाई है उसके लिए कुछ अन्य संगठन ही जिम्मेदार हैं। जिनकी कटौती हो रही है, उनके खातों में यदि गड़बड़ी है तो प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराया जाएगा। महिला शिक्षिकाओं के चाइल्ड केयर अवकाश व अन्य समस्याओं के भी त्वरित निस्तारण का आश्वासन भी निदेशक ने दिया। उक्त जानकारी संगठन के जिला महामन्त्री अनिल कुमार दूबे ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। 1मंडलीय अध्यक्ष श्रीनाथ दीक्षित, जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र त्रिपाठी, उमेश उपाध्याय, मैनुद्दीन अंसारी, अमित त्रिपाठी, व संयुक्त मंत्री गजेन्द्र प्रताप सिंह ने भी पदाधिकारियों व तदर्थ शिक्षकों से उक्त शिविर को सफल बनाने की अपील की है।
📌 कुशीनगर : कैंप में शिक्षक समस्याओं का होगा समाधान, महिला शिक्षिकाओं के चाइल्ड केयर अवकाश व अन्य समस्याओं के भी त्वरित निस्तारण का आश्वासन भी निदेशक ने दिया
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/12/blog-post_98.html