महराजगंज : मध्याह्न भोजन योजना के लिए क्षेत्रीय विधायक विनोद मणि त्रिपाठी द्वारा वितरित किया बर्तन
जागरण संवाददाता , आनंदनगर, महाराजगंज : फरेंदा विकास खंड के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय के छात्र- छात्रओं को मध्यान्ह भोजन हेतु एक गिलास ,थाली का सेट क्षेत्रीय विधायक विनोद मणि त्रिपाठी द्वारा वितरित किया । कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि थाली व गिलास वितरण से बच्चों को काफी सहूलियत होगी। इससे बच्चों को घर से बर्तन लेकर नहीं आना पड़ेगा, साथ ही बच्चों के अंदर भेदभाव खत्म होगा व उनमें एकरूपता आएगी ।
प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। कार्यक्रम को खंड शिक्षा अधिकारी हेमवंत कुमार ,आनंदपाल गौतम ,खंड विकास अधिकारी रामजी गुप्ता ने भी संबोधित किया संचालन श्री चंद ने किया इस दौरान दौरान प्राथमिक विद्यालय कम्हरिया खुर्द प्राथमिक विद्यालय फरेन्दा , प्राथमिक विद्यालय मथुरानगर के छात्र-छात्रओं को वितरित किया गया। इस दौरान ध्रुव कुमार वर्मा, बृजेश विश्वकर्मा, जितेंद्र नाथ वर्मा ,आशा लता, शालिनी सिंह ,अश्वनी कुमार, पूनम भारती ,गायत्री ,प्रद्युम्न सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।