लखनऊ : मदरसा शिक्षकों ने नियमितीकरण की उठाई मांग, प्रदर्शनकारी कुछ दूर चले ही थे कि पुलिसकर्मियों ने बैरीकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया, इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक भी हुई
लखनऊ : मदरसा शिक्षकों का सब्र बुधवार को टूट गया। बीते कई दिन से नियमितीकरण की मांग को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान पर धरने पर बैठे मदरसा आधुनिक शिक्षक विधान भवन घेराव के लिए निकल पड़े। प्रदर्शनकारी कुछ दूर चले ही थे कि पुलिसकर्मियों ने बैरीकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया। इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक भी हुई। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर सभी को वापस लौटा दिया। ऑल इंडिया मदरसा मार्डन टीचर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव अकबर अली ने नियमित करने की मांग उठाई।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मदरसों में आधुनिक विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों के हित में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया। शिक्षकों की नियमावली भी जारी नहीं हुई। इसके साथ ही राज्यांश में बढ़ोतरी का वायदा भी सरकार भूल गई। प्रदर्शनकारियों का कहना है मांगों पर जल्द कार्रवाई न की गई तो वह उग्र आन्दोलन करने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान सलीम जावेद, सुहैल, आबिदा, जुबैर आदि शामिल रहे।