कानपुर : UPTET आज से डाउनलोड करें प्रवेशपत्र, उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा प्रात: 10 से 12:30 बजे तक, प्राथमिक स्तर की परीक्षा मध्यान्ह 02:30 से 05:00 बजे तक ।
कानपुर : प्रदेश के साथ नगर में भी घट गए अभ्यर्छी, हजारों फार्म निरस्तकानपुर वरिष्ठ संवाददाता यूपी-टीईटी के सेंटर बनाए जाने में हुई देरी के कारण अब तक अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र नहीं मिल सके हैं। इन अभ्यर्थियों को अब बुधवार से प्रवेशपत्र डाउनलोड करने का अवसर मिल सकेगा। कुल जमा फार्मों में करीब छह हजार फार्म रिजेक्ट किए गए हैं लेकिन इसकी सूची भी अभी तक जारी नहीं हो पाई है।
यूपी-टीईटी 19 दिसंबर को कानपुर के 34 सेंटरों समेत प्रदेश के 983 सेंटरों पर हो रही है। नगर के परीक्षा केन्द्रों की लिस्ट तो काफी पहले भेजी जा चुकी थी लेकिन सेंटरों को अब हरी झण्डी मिल सकी है। अन्य जनपदों से हुई देरी के कारण पहली दिसंबर से प्रवेशपत्र डाउनलोड नहीं किए जा सके।
-----------
काम की बातें--
-----------
21 हजार नगर से देंगे परीक्षा
उच्च प्राथमिक के लिए नगर के 17049 और प्राथमिक के लिए 4300 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है। प्राथमिक के लिए 09 सेंटर बनाए गए हैं। यह सेंटर 34 सेंटरों में शामिल होंगे। छह हजार से अधिक फार्म निरस्त किए गए हैं जिसकी लिस्ट भी बुधवार को जारी होने की उम्मीद है।
इस बार कम हुए अभ्यर्थी
इस बार परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में भी कमी आई है। पिछले सत्र में 9.42 लाख ने परीक्षा दी थी जबकि इस बार 7.62 ही आवेदक हैं। नगर में पिछली बार 31 हजार तो इस बार केवल 21 हजार अभ्यर्थी हैं।
आज से डाउनलोड करें प्रवेशपत्र
परीक्षा नियामक प्राधिकारी, इलाहाबाद की सचिव नीना श्रीवास्तव के अनुसार सात दिसंबर से प्रवेशपत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। सम्बंधित वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in के इतर कहीं से भी प्रवेशपत्र डाउनलोड न करें।
-----------
कब होगी परीक्षा
-----------
उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 06-08) : प्रात: 10 से 12:30 बजे तक
प्राथमिक स्तर (कक्षा 01-05) : मध्यान्ह 02:30 से 05:00 बजे तक