लखनऊ : अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ ने 1000 जूनियर हाई स्कूलों में पिछले 10 वर्ष के बिना वेतन कार्य कर रहे शिक्षकों के वेतन भुगतान में हीला हवाली को लेकर रोष जताया
लखनऊ (एसएनबी)। अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ ने 1000 जूनियर हाई स्कूलों में पिछले 10 वर्ष के बिना वेतन कार्य कर रहे शिक्षकों के वेतन भुगतान में हीला हवाली को लेकर रोष जताया है। प्रांतीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल के अनुसार इस शिकायत को निस्तारित किये हुए 15 दिन से अधिक की अवधि बीत जाने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग लम्बित वेतन का भुगतान न तो कराया जा सका न ही इस सम्बंध में की गयी कार्यवाही को ही मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर अपलोड किया जा सका है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षकों के वेतन भुगतान की अनदेखी चिन्तनीय है। प्रांतीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के सचिव से आग्रह किया है कि जो कार्यवाही की गयी है उसको पोर्टल पर अपलोड किया जाये, जिससे शिक्षकों की आशंका समाप्त हो सके।