इलाहाबाद : बड़े स्कूलों ने नहीं माना प्रशासन का आदेश, मंडलायुक्त ने रविवार को नौ व 10 जनवरी को ठंड के मद्देनजर सभी बोर्ड के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए थे।
जासं, इलाहाबाद : सर्दी के मौसम में बच्चों को होने वाली तकलीफ को देखते हुए मंडलायुक्त राजन शुक्ला ने दो दिन स्कूल बंद रखने के आदेश दिया था लेकिन शहर के दो बड़े स्कूलों ने इसकी नाफरमानी करते हुए स्कूल खोले रखा। ऐसे में ठंड के दौरान भी बच्चों को स्कूल आना पड़ा। जबकि शहर के अन्य स्कूल बंद रहे।
मंडलायुक्त ने रविवार को नौ व 10 जनवरी को ठंड के मद्देनजर सभी बोर्ड के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए थे। इस आदेश के अनुपालन में ज्यादातर स्कूल बंद रहे। मगर सेंट जोसेफ कालेज और सेंट मेरी कान्वेंट (एसएमसी) ने इस आदेश का पालन नहीं किया। कई अभिभावकों ने मंडलायुक्त के आदेश को देखते हुए अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा तो उनके पास प्रबंधन से बच्चों के गैरहाजिर होने का मैसेज भी पहुंचा। इससे अभिभावकों में खासी नाराजगी नजर आई। इससे पहले भी कई बार कान्वेंट स्कूल प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन कर चुके हैं। मगर इस बार प्रशासन कड़ाई बरतने का संकेत दे रहा है। उधर, दोनों स्कूलों के प्रधानाचायरे का कहना है कि उनके पास मंडलायुक्त के आदेश की जानकारी नहीं आई थी।