बुलन्दशहर : स्कूलों में बच्चों की भरमार भवन नहीं मानक अनुसार, पिछले दिनों हुए निरीक्षण में यह खामियां मिली और 10 स्कूलों की रिपोर्ट बनाकर सीबीएसई बोर्ड को भेजकर उनकी मान्यता रद्द करने की संस्तुति की गई
ब्यूरो/अमर उजाला, बुलंदशहर । एटा हादसे के बाद डीआईओएस ने जिले के निजी शिक्षण संस्थानों की पोल खोली। अधिकतर निजी शिक्षण संस्थान नियमों का पालन नहीं कर रहे। निजी स्कूलों में बच्चों की संख्या ज्यादा हैं तो भवन मानक के अनुसार नहीं बने हैं। पिछले दिनों हुए निरीक्षण में यह खामियां मिली और 10 स्कूलों की रिपोर्ट बनाकर सीबीएसई बोर्ड को भेजकर उनकी मान्यता रद्द करने की संस्तुति की गई है।
डीआईओएस वीना यादव ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों के शिकायत मिलने पर जिले के 40 से अधिक शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वह निमयों का पालन नहीं कर रहे और सुविधाओं का भी अभाव मिला।
कक्षाओं में निर्धारित संख्या से अधिक विद्यार्थी पढ़ते मिले। स्कूलों के भवन मानक अनुसार नहीं बन रहे और जरूरी सुविधाओं की भी कमी पाई गई। उन्होंने एक-एक स्कूल की रिपोर्ट बनाई और उनमें से 10 स्कूल ऐसे चिन्हित किए गए, जहां सबसे अधिक खामियां पाई गई।
इन स्कूलों की वह पूर्व में ही रिपोर्ट बनाकर सीबीएसई बोर्ड को भेजकर उनकी मान्यता रद्द करने की संतुति कर चुकी है। अभी तक उन्हें भेजी गई शिकायतों के संबंध में अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। वह एक बार फिर इन स्कूलों की शिकायत सीबीएसई को भेजेंगी। इसके साथ ही वह जल्द ही निजी शिक्षण संस्थानों की जांच करेंगी।