कक्षा आठ तक के स्कूल दस तक बंद्र
नोएडा : शीत लहर व कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। कक्षा आठ तक के स्कूलों में 10 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसमें अध्यापकों को कोई राहत नहीं दी गई है। स्कूल में आकर अध्यापक चुनाव संबंधी काम करेंगे। जिले में शुक्रवार रात से बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ ही ठंडी हवाएं भी चलने लगी। इससे ठंड बढ़ गई। विद्यार्थियों का सुबह आठ बजे स्कूल जाना होता है। ठंड में उन्हें परेशानी होती। इस कारण जिलाधिकारी ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में दस जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया। अभी तक देखने में आता था अवकाश का फायदा सरकारी स्कूलों में अध्यापकों को भी मिलता था। अध्यापक भी छुट्टी कर लेते थे। विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। चुनाव को संपन्न कराने में बीएलओ के रूप में ज्यादातर अध्यापकों की ड्यूटी लगाई है। अगर अध्यापक भी छुट्टी कर लेते तो चुनाव का कार्य प्रभावित होता, जिसे देखते हुए छुट्टी के आदेश में जिलाधिकारी ने कहा है कि अवकाश के दौरान अध्यापक स्कूल आएंगे। उन्हें जो कार्य दिए गए हैं अध्यापक उन्हें पूर्ण करेंगे।