आजमगढ़ : कड़ाके की ठंड को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में आजमगढ़ सहित 11 जनपदों के समस्त सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों में जनपद वार घोषित अवकाश के बारे में क्लिक कर जानें ।
🌕 वाराणसी/दिनांक 01 जनवरी, 2017(सू0वि0)
2 व 3 जनवरी को इण्टरमीडियट तक के स्कूल/कालेज को बंद रहेगे- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए स्कूल बंदी के आदेश को दो दिन और बढ़ाते हुए 02 व 03 जनवरी को इण्टरमीडियट के स्कूल/कालेज को बंद रखने का निर्देश दिया है। उन्होने कहॉ कि यह आदेश परिषदीय, माध्यमिक सहित सीबीएसई एवं आईसीएसई के विद्यालयों पर भी लागू रहेगें।
🔴 सोनभद्र : जनपद के विद्यालय 8 जनवरी तक बंद
कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय के निर्देश से जनपद के समस्त सरकारी , गैर सरकारी कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दिंनाक 8 जनवरी 2017 तक बन्द रहेंगे।
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र
🔵 व्हाट्स ऐप से प्राप्त सूचना के अनुसार
हाथरस : शीतकालीन अवकाश बढे,02जनवरी से 07जनवरी तक
🌕 फतेहपुर : अभी अभी मीडिया के मित्रों के माध्यम से पुख्ता जानकारी मिल रही है कि डीएम साहब द्वारा शीतलहर के चलते अवकाश को 4 जनवरी तक बढ़ाने का समाचार प्रकाशित करने को कहा गया है, जोकि कल सुबह पेपर में प्रकाशित होगा। डीएम साहब के आदेश के बाद बीएसए/ डीआईओएस द्वारा कोई भी आदेश या आधिकारिक पत्र जारी करते ही आप सबके साथ साझा किया जाएगा। 5 जनवरी को अवकाश है इसलिए अब विद्यालय 06 जनवरी को खुलेंगे।
🔴 प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतापगढ़ के जिला संगठन की माँग पर श्रीमान B.S.Aसाहब द्वारा दि०6.1.17 तक बच्चो का अवकाश घोषित किया। अध्यापक उपस्थित रहेंगे।
🔴 औरैया : जिलाअधिकारी महोदय ने कल दिनाक 2-1-2017 को परिषदीय विद्यालयो में अवकाश घोषित किया है प्रा0शि0सँघ की मांग पर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जलवीर यादव अरविन्द राजपूत अशोक भास्कर संजय सेंगर दीपक दुबे के के यादव आदि ने दिया था ज्ञापन ।
🌕 गाजीपुर। प्रभारी जिलाधिकारी ने कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के सभी शिक्षण संस्थाएं भीषण ठण्ड एवं घने कोहरे को देखते हुए दिनांक 04 जनवरी तक बन्द रखने का निर्देश दिया है। उन्होने वेसिक शिक्षा अधिकारीको निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के कक्षा 08 तक के सभी विद्यालय आगामी 04 जनवरी तक बन्द रखने की आवश्यक कार्यवाही की जाय।