आठ तक की कक्षाएं 11 जनवरी तक बंद
अंबेडकरनगर : कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने चौथी बार शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। हालांकि इस बाद कुछ संशोधन किया गया है। डीएम ने खराब मौसम को देखते हुए सरकारी, वित्त पोषित तथा मान्यता प्राप्त कक्षा आठ तक संचालित सभी विद्यालयों को आगामी 11 जनवरी तक बंद किए जाने का आदेश दिया है। जबकि माध्यमिक शिक्षा के विद्यालय खुले रहेंगे। जिलाधिकारी की ओर से गत दिनों घोषित किए अवकाश के मुताबिक सोमवार को विद्यालय खुलने थे। ऐसे में रविवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डीएम ने शीतकालीन अवकाश में इजाफा किया है। लिहाजा बेसिक शिक्षा परिषदीय के अधीन सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत तथा मदरसों में आठ तक की कक्षाओं को बंद रखने को कहा गया है। इसका अनुपालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेएन ¨सह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चुनाव के मद्देनजर तैयारियों को पूरा करने के लिए विद्यालयों में शिक्षकों को उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है।