इलाहाबाद : 12923 मतदाता चुनेंगे शिक्षक एमएलसी, इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए तीन फरवरी को पड़ेंगे वोट
तैयारी कवायद
चुनाव कार्यक्रम1’ अधिसूचना -10 जनवरी 1’ नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि - 17 जनवरी - 1’ नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी1’ नाम वापसी की अंतिम तिथि - 20 जनवरी 1’ मतदान -तीन फरवरी को सुबह 8 बजे से1’ मतगणना - छह फरवरी 1इलाहाबाद-झांसी खंड के दस जिले 1इलाहाबाद, कौशांबी, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर।
जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी के लिए तीन फरवरी को वोट डाले जाएंगे। शिक्षक विधायक चुनने के लिए 12923 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सोमवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी संजय कुमार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताया कि कुल 12923 मतदाताओं में 9386 पुरुष व 3537 महिला हैं। कुल 36 खंड संख्या तथा 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट हैं। इसके अलावा जोनल मजिस्ट्रेट नौ, मतदान पार्टी 36, माइक्रोआब्जर्वर 36, कुल मतदेय स्थल 36, मतदान केंद्र 36 हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट पांच, जोनल मजिस्ट्रेट दो, मतदान पार्टी चार तथा पांच माइक्रोआब्जर्वर रिजर्व तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान सामग्री एवं प्रपत्र की व्यवस्था आयोग के निर्देशानुसार होगी। कहा कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया वीडियो कैमरे तथा सीसीटीवी के बीच सम्पन्न होगी।
🔵 सेक्टर मजिस्ट्रेट पांच, जोनल मजिस्टेट दो, चार मतदान पार्टी होंगी तैनात
🔴 मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए दिए निर्देश