स्कूल 12 तक बंद
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : एक पखवारे से पड़ रही कड़ाके की ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है। सुबह-शाम तो तापमान एकबारगी गिर जाता है। गुरुवार को भी न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। ठंड से खागा तहसील क्षेत्र के डेंडासई गांव निवासी अड़तीस वर्षीय किसान कमलेश कुमार सोनकर की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक किसान दो दिन पहले खेतों में पानी लगाने रात को गया था। वहां पर ठंड लग गई। पहले स्थानीय चिकित्सकों के पास ले गए। बुधवार को इलाज कराने को इलाहाबाद ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बुधवार की सुबह शुरुआत भीषण कोहरे के साथ हुई। हलांकि दोपहर बाद मौसम के मिजाज में बदलाव आया और भगवान भास्कर दिखाई पड़े। खिली धूप से लोगों ने राहत की सांस ली। बच्चे भी चहलकदमी करते नजर आए, लेकिन शाम ढलते ही एक बार फिर सर्द हवाओं ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय प्राथमिक, जूनियर, मांटेसरी, कान्वेंट, संसकृत विद्यालयों सहित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय 12 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी डॉ. वेदपति मिश्र ने बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक से आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। सर्द हवाओं की वजह से ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है। मानव ही नहीं पशु-पक्षी भी ठंड से बेहाल हो उठे हैं। पक्षियों के कलरव के साथ सुबह की शुरुआत होती थी। घर की गौरैया भी घोसले में दुबकी रहती हैं। जंगलों में पक्षियों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर क्षेत्र में ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था की है। डीएम के निर्देश पर पालिका प्रशासन ने शहर के रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टाप, सदर अस्पताल सहित कई चौराहों पर सार्वजनिक अलाव की व्यवस्था की है। हलांकि लोग सभी चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं। ठंड का असर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। शहर की प्रमुख बाजार चौक सहित हरिहरगंज, देवीगंज, आईटीआई रोड सहित अन्य प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की संख्या कम ही देखने को मिल रही है। ठंड बढ़ने से फुटपाथ लगी दुकानों से गरीब तबके के लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी करते देखे गए।