फैजाबाद : स्कूल में बीएसए की टीम से अभद्रता, ठंड में कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में 14 जनवरी तक था अवकाश घोषित, आंगनबाड़ी खुले
संसू, फैजाबाद: जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी भीषण ठंड में शहर में तीन विद्यालयों के खुले होने की शिकायत पर बीएसए व नगर शिक्षाअधिकारी ने शुक्रवार को तीनों स्कूलों का निरीक्षण किया। जेबीए व केटी पब्लिक स्कूल में कक्षाएं चलती मिलीं। केटी पब्लिक स्कूल के प्रशासकों पर बीएसए व नगर शिक्षा अधिकारी से अभद्रता करने का भी मामला सामने आया है। बीएसए योगेंद्र कुमार ने इस बारे में जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी है। अवकाश में खुले मिले दोनों विद्यालयों पर अब कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है। एक अन्य विद्यालय एचसीजे का भी निरीक्षण हुआ।
जिला प्रशासन ने भीषण शीत लहरी के मद्देनजर जिले के समस्त कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में 14 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया है। इसके बावजूद उक्त तीनों विद्यालयों में कक्षा संचालन की शिकायत डीएम कैंप कार्यालय में की गई।
इसी शिकायत के बाद मामले की जांच का जिम्मा बीएसए को सौंपा गया। बीएसए योगेंद्र कुमार व नगर शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने तीनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेबीए में कक्षा छह से आठ तक व केटी पब्लिक स्कूल में कक्षा एक से आठ तक की कक्षाएं चलती मिलीं। केटी पब्लिक स्कूल पहुंची टीम से वहां मौजूद लोगों ने अभद्रता की। साथ ही रजिस्टर तक देने से इंकार कर दिया। बीएसए योगेंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि की। कहा कि सीबीएसइ के इन स्कूलों की निरीक्षण आख्या डीएम को सौंपी दी गई है। डीएम के निर्देश पर ही उक्त दोनों विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
संसू, रुदौली (फैजाबाद) : ठंड के चलते जिलाधिकारी विवेक के आदेश से कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी विद्यालय 14 जनवरी तक के लिए बंद हैं। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र खुले हैं। केंद्रों पर छह वर्ष तक के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों का खुला रहना बड़ा सवाल है। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीवकुमार सिंह का कहना है कि निदेशालय से ठंड में केंद्रों के बारे में बंदी का कोई आदेश नहीं। पहले से भी ठंड में आंगनबाड़ी केंद्र खुलते रहे हैं। डीएम के ठंड में अवकाश के बावजूद मवई के आंगनबाड़ी केंद्र करौंदी व रायपुर की तस्वीर देखिए। यहां के आंगनबाड़ी केंद्र में नजमा बानो व गीता देवी बच्चों को पढ़ा रहीं हैं। पढ़ने आए बच्चों के पास ठंड से बचने के लिए टोपी, जूता मोजा तक नहीं है। हाफ स्वेटर से ही काम चला रहे हैं।