इलाहाबाद : परीक्षा कार्यक्रम आज जारी होने के आसार, आयोग की अनुमति के बाद परीक्षा तारीखों का पहले हो चुका एलान, 16 मार्च से 21 अप्रैल तक विस्तृत कार्यक्रम का अभी इंतजार
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परीक्षा 2017 की तारीखें तय हो चुकी हैं, लेकिन विस्तृत कार्यक्रम का अभी तक इंतजार है। बोर्ड में इन दिनों जिस तरह से तैयारियां चल रही हैं, उससे पूरे आसार हैं कि सोमवार को शाम तक विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी हो जाएगा, ताकि परीक्षार्थी उसी के अनुरूप पढ़ाई कर सकें। परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल तक होनी है। हाईस्कूल की 15 दिन व इंटर की 25 दिन तक परीक्षाएं चलेंगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 7.30 से 10.45 तक एवं दूसरी पाली अपराह्न् 2.00 से शाम 5.15 तक चलेगी। बीते 16 जनवरी को बोर्ड के सभापति अमर नाथ वर्मा ने नई परीक्षा तारीखों का एलान कर दिया था। उसी दिन चुनाव आयोग ने परीक्षा के संशोधित कार्यक्रम को अनुमति दी थी। इस बार एक परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल तक चलेंगी। हालांकि ने बीते आठ दिसंबर को ही 16 फरवरी से लेकर 20 मार्च तक परीक्षाएं कराने का कार्यक्रम घोषित किया था, लेकिन उस पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी थी।
परिषद की सचिव शैल यादव ने बताया कि आयोग के अनुमोदन के बाद परीक्षा कार्यक्रम को गजट करने के लिए भेजा गया है। सूचना के अनुसार बीते शनिवार को गजट हो गया है उसकी प्रति सोमवार को मिलने की उम्मीद है उसी के साथ विस्तृत कार्यक्रम जारी कर देंगे। इसे परिषद की अधिकृत वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा।
🔴 आयोग की अनुमति के बाद परीक्षा तारीखों का पहले हो चुका एलान
🔵 16 मार्च से 21 अप्रैल तक विस्तृत कार्यक्रम का अभी इंतजार