इलाहाबाद : टीईटी-16 में अंग्रेजी के आठ प्रश्नों पर आपत्ति, अभ्यर्थी अभिषेक सिंह का कहना है कि अंग्रेजी भाषा के सेक्शन में अपठित गद्य पर आधारित आठ प्रश्न पूछे गए थे लेकिन पेपर में गद्य नहीं दिया गया
इलाहाबाद । 19 दिसंबर को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2016 के अंग्रेजी के आठ प्रश्नों पर आपत्ति हुई है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी को ई-मेल पर साक्ष्यों के साथ गलत प्रश्न पूछे जाने की शिकायत की है।
अभ्यर्थी अभिषेक सिंह का कहना है कि अंग्रेजी भाषा के सेक्शन में अपठित गद्य पर आधारित आठ प्रश्न पूछे गए थे लेकिन पेपर में गद्य नहीं दिया गया। उदाहरण के तौर पर प्रश्नसंख्या 62 में पूछा गया है-लेंचो की खेती कैसे खराब हुई? इस प्रश्न का उत्तर बगैर गद्यांश पढ़े देना संभव नहीं।
इसी प्रकार शेक्सपीयर के नाटक से जुड़े छह प्रश्न पूछे गए थे लेकिन इसमें भी गद्यांश नहीं था। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए तय करना मुश्किल हो गया कि शेक्सपीयर के 37 नाटक और 35,895 डॉयलॉग में से कहां से ये प्रश्न पूछे गए हैं। इसी प्रकार एक अन्य प्रश्न भी पूछा गया।
19 को परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि उत्तरकुंजी के साथ संशोधन भी जारी हो जाएगा। लेकिन 28 दिसंबर को उत्तरकुंजी में भी अंग्रेजी के प्रश्नों को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया। इसके बाद अभ्यर्थियों ने साक्ष्यों के साथ परीक्षा नियामक प्राधिकारी को आपत्ति भेजी है।
क्या है गाइडलाइन
टीईटी की गाइडलाइन के अनुसार पेपर में 15 नंबर के दो अनदेखे गद्य अनुच्छेद (तर्कमूलक अथवा साहित्यिक अथवा वर्णनात्मक अथवा वैज्ञानिक) जिनमें बोधगम्यता, निष्कर्ष, व्याकरण और मौखिक योग्यता से संबंधित प्रश्न होंगे।
इनका कहना है
टीईटी की आंसर-की जारी कर दो जनवरी तक आपत्ति मांगी गई है। दो जनवरी के बाद विषयवार विशेषज्ञों की समिति गठित कर आपत्तियों की जांच कराएंगे। विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर कोई निर्णय लिया जाएगा।
- सुत्ता सिंह, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी