जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी विद्यालयों को 16 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है।
नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल आज बंद
जिलाधिकारी संजय कुमार ने गलन और भीषण ठंड को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 8 तक के हिन्दी व अंग्रेजी माध्यमों सहित समस्त विद्यालय सोमवार को बंद करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस निर्देश का सभी स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य कड़ाई से पालन करेंगे। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूल खुले होने की शिकायत पर स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित प्रधानाचार्य के खिलाफ विधिक कार्यवाही का निर्देश दिया है।
📌 इलाहाबाद, जौनपुर, सन्त कबीरनगर : जिलाधिकारी संजय कुमार व भानुचन्द्र गोस्वामी और सुरेश कुमार ने कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी विद्यालयों को 16 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया ।
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2017/01/16_15.html