रायबरेली : शीत लहर को देखते हुए डीएम अनुज कुमार झा ने कक्षा आठ तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए, जारी आदेश देखें ।
रायबरेली/ अमर उजाला ब्यूराे । सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है। ठिठुरन भरी ठंड से लोगों को कंपकंपी छूट रही है। शीत लहर को देखते हुए डीएम अनुज कुमार झा ने कक्षा आठ तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि 16 और 17 जनवरी को कक्षा आठ तक की कक्षाएं बंद रहेंगी। इन तिथियों में कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक संचालित होगी। चुनाव के कारण विद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
जिले में धूप तो हर रोज निकल रही है, लेकिन गलन भरी ठंडी से हर कोई बेहाल नजर आ रहा है। खासकर सुबह और शाम होते ही ठिठुरन से लोग कांपते नजर आते हैं। रविवार को भी धूप निकली, लेकिन ठिठुरन कम नहीं थी।
लोग छतों या घरों के बाहर और पार्कों में धूप सेंकने के लिए पहुंचे। शाम होते ही लोग फिर घरों में दुबक गए और ठिठुरन भरी ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि शीत लहर को देखते हुए डीएम अनुज कुमार झा ने कक्षा आठ तक की कक्षाएं 17 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए है।
इन तिथियों में कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक संचालित होगी। चुनाव के कारण विद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। सर्दी में ट्रेनों से सफर करने वाले मुसाफिरों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है।