बरेली : बेसिक शिक्षा विभाग नियमों को ठिकाने लगाने में कभी पीछे नहीं हटता, 215 शिक्षकों का ख्वाब चकनाचूर
जागरण संवाददाता, बरेली : बेसिक शिक्षा विभाग नियमों को ठिकाने लगाने में कभी पीछे नहीं हटता। सरकार ने जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों के पद भरने को रिक्तियां निकाली थी लेकिन इसमें से 215 शिक्षकों बाहर से स्थानांतरित होकर आए उन्हें जगह दे दी गई। इन पदों पर चयनित हुए शिक्षकों को सरकार ने दोबारा ज्वाइनिंग के लिए एक और मौका दिया था लेकिन वह शिक्षा विभाग ने सीट भरकर धूमिल कर दिया। अब वह कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।
पिछले साल सरकार ने जूनियर स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षकों के 500 से अधिक पद निकाले थे। मेरिट के आधार पर शिक्षकों का चयन हुआ। अधिकांश शिक्षक वह चयनित हुए जो पहले से ही प्राथमिक विद्यालयों में तैनात थे। प्रथम चरण में 215 शिक्षकों ने तैनाती नहीं ली। इसके कई कारण रहे। कुछ शिक्षकों की पारिवारिक परिस्थितियां ठीक नहीं थी तो कुछ दूर तैनाती मिलने से नाखुश थे। सरकार का उद्देश्य पूरा नहीं हो पाया तो उन्होंने रिक्त सीटों पर फिर से उन शिक्षकों को ज्वाइन करने का मौका दिया लेकिन बरेली में 215 शिक्षकों को मौका नहीं मिल पाया। कारण, यह सीट बेसिक शिक्षा विभाग ने उन शिक्षकों से भर दी जो दूसरे जनपदों से स्थानांतरित होकर आए थे।
वर्जन---
दूसरे जनपदों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को रिक्त पदों पर तैनाती दे दी गई। इसके कारण यहां शिक्षकों को उन पदों पर दोबारा मौका नहीं मिल पाएगा।
-- चंदना राम इकबाल यादव, बीएसए