कानपुर : यूजीसी नेट परीक्षा 22 को, नौ हजार से ज्यादा परीक्षार्थी
जागरण संवाददाता, कानपुर : यूजीसी नेट की परीक्षा 22 जनवरी को होगी। सीबीएसई बोर्ड इस परीक्षा को आयोजित करा रहा है। परीक्षा में कुल 9087 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बोर्ड की ओर से बुधवार को परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से होगी। ऐसे में सभी अभ्यर्थियों को सुबह सात बजे केंद्र पर पहुंचना होगा।
सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने बताया कि दूर से आने वाले अभ्यर्थियों के चलते समय ऐसा चुना गया। शहर में सीबीएसई से संबंद्ध 16 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ता पैनी निगाह रखेगा।
इन निर्देशों का करना होगा पालन:
- अभ्यर्थी प्रवेश पत्र, फोटो, आधार कार्ड, पासपोर्ट या एक आईडी प्रूफ और पेन ले जा सकेंगे।
- किसी तरह का लिखा हुआ या सादा कागज नहीं ले जा सकेंगे।
- कैलकुलेटर, इलेक्ट्रानिक घड़ी, इलेक्ट्रानिक सामान, मोबाइल आदि प्रतिबंध रहेंगे।
- मेटल डिटेक्टर से गुजरकर मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश।
-------------------------
तीन पालियों में परीक्षा:
पहली पेपर: सुबह साढ़े नौ से 10.45 बजे तक।
दूसरा पेपर: पूर्वाह्न 11.15 से दोपहर 12.30 बजे तक।
तीसरा पेपर: दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक
----------------------
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा:
गुरूनानक माडर्न स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, डॉ.सोनेलाल पटेल सीनियर सेकेंड्री स्कूल, दयानंद दीनानाथ एजूकेशन सेंटर, डीपीएस बर्रा, डॉ.वीएसईसी श्याम नगर, दुर्गाप्रसाद विद्या निकेतन, केआर एजूकेशन सेंटर, केवी आइआइटी, केवी नं.2 अर्मापुर, एचएएल विद्यालय, हरमिलाप मिशन स्कूल, केंद्रीय विद्यालय ओइएफ, केवी न.1 चकेरी, केवी नं.1 अर्मापुर, महाराणा प्रताप एजूकेशन सेंटर।