225 स्कूलों को बिजली कनेक्शन देने की कवायद शुरू
नजीबाबाद : बिजली विभाग के अफसरों ने विधानसभा चुनाव के दौरान परिषदीय स्कूलों में कनेक्शन देने की कवायद शुरू कर दी है। उधर सोमवार को हुई बैठक में स्कूलों में विद्युतीकरण नही होने पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम ने बिजली विभाग के अफसरों की क्लास लगाई।
बैठक में मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी इश्कलाल ने एसडीएम को बताया कि शिक्षा विभाग 225 परिषदीय स्कूलों में विद्युतीकरण को 17.67 लाख रुपए बिजली विभाग में जमा कराए गए है, लेकिन अभी कनेक्शन जारी नहीं किए गए। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए बिजली विभाग के अफसरों को निर्देशित किया कि वह मतदान होने से पहले इन स्कूलों में कनेक्शन देने का काम पूरा करने के निर्देश दिए।एसडीएम ने बीडीओ को रैम्प, स्कूलों के खिड़की, दरवाजे ठीक कराने, पेयजल आपूर्ति को हैंडपंप सही कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी, कि यदि इन सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा नहीं किया गया, तो सम्बन्धित विभागों के अफसरों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में तहसीलदार भान ¨सह, एसडीओ अशोक कुमार, बीईओ इश्कलाल समेत सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।