बाराबंकी : डीएम के आदेश को ठेंगा, खुले स्कूल, कड़ाके की ठंड में 22 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने के डीएम के फरमान के बावजूद जिले के कई विद्यालय शुक्रवार को खुले रहे।
अमर उजाला ब्यूरो/बाराबंकी । कड़ाके की ठंड में 22 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने के डीएम के फरमान के बावजूद जिले के कई विद्यालय शुक्रवार को खुले रहे। जिसके चलते बच्चों को ठिठुरते हुए विद्यालय जाना पड़ा।
मालूम हो कि शीतलहर के चलते डीएम ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 22 जनवरी तक बंद कराने का आदेश बीएसए को दिया था। बीएसए ने सभी प्रधानाचार्यों को जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन करने को कहा था। लेकिन शुक्रवार को कई स्कूल आदेश के बावजूद संचालित होते पाए गए। शिक्षकों और प्रबंधकों की इस मनमानी का खामियाजा ठंड में ठिठुरते हुए नन्हे मुन्ने बच्चों को भुगतना पड़ा।
हैदरगढ़ कस्बा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल डीएम व बीएसए के आदेश के बाद भी खुला रहा। कक्षा आठ तक बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे तो प्रधानाचार्य ने उन्हें घर वापस नहीं भेजा और विधिवत कक्षाओं का संचालन किया।
जहांगीराबाद स्थित अवध अकादमी में भी बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे तो प्रधानाचार्य ने उन्हें घर वापस नहीं भेजा और पठन-पाठन कराया। मैदान में धूप होेने के बावजूद बच्चाें को कक्षों में ही बैठाया गया।
रामपुर भवानीपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भी डीएम व बीएसए के आदेश के बाद भी खुला रहा। बच्चों को पठन-पाठन कराया। ठंड से कांपते हुए बच्चे कक्ष में बैठे पढ़ाई करते रहे। हालांकि धूप तेज होेने के बाद बच्चों ने कुछ राहत महसूस की।