इलाहाबाद : नौ हजार पदों के लिए 2.32 लाख पंजीकरण, एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती, राजकीय माध्यमिक कालेजों के लिए पंजीकरण लगातार बढ़ रहा, अब तक करीब ढाई लाख युवाओं ने करा लिया है पंजीकरण
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश भर के राजकीय माध्यमिक कालेजों में एलटी ग्रेड शिक्षक के रूप में नियुक्ति पाने के लिए दावेदारों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक करीब ढाई लाख युवाओं ने पंजीकरण करा लिया है। पंजीकरण व आवेदन करने के लिए अभी नौ दिन का समय शेष है। ऐसे में दावेदारों की संख्या सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। यह हालत तब है जब इस नियुक्ति में विवाद खूब हैं, फिर भी युवाओं का आकर्षण बरकरार है।
राजकीय कालेजों में स्नातक शिक्षक यानी एलटी ग्रेड की भर्ती के लिए इस बार नियमावली में बदलाव हुआ है। मंडल के बजाए राज्य स्तर पर शिक्षकों का चयन होगा। इससे वरिष्ठता आदि के विवादों में कमी आएगी। शासन ने नियमावली में चयन मेरिट से ही करने पर मुहर लगाई है। उसी के अनुरूप पहले विभाग ने 9342 एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन निकाला और 26 दिसंबर से पंजीकरण शुरू हो गया है। अफसरों की मानें तो धीरे-धीरे दावेदारों की संख्या बढ़ रही है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 62 हजार 665 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें दिव्यांग दावेदारों की संख्या 2241 थी। यह संख्या इधर तेजी से बढ़ी है। 16 जनवरी तक दो लाख 32 हजार 228 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करा लिया है इसमें दिव्यांग अभ्यर्थियों की तादाद 7340 है।
हर दिन दावेदारों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ज्ञात हो कि आवेदन 26 जनवरी की रात 12 बजे तक होने हैं यानि अभी नौ दिन तक युवा आसानी से पंजीकरण व आवेदन कर सकते हैं। यह हाल तब है जब इस भर्ती को लेकर शुरू से विवाद हो रहा है। अलग-अलग संगठनों के युवा लगातार भर्ती के लिए परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। कई बार शिक्षा निदेशालय का घेराव हो चुका है और राजधानी लखनऊ तक में प्रदर्शन किया गया है। माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक रमेश ने बताया कि वेबसाइट पर पंजीकरण और आवेदन की लाइन लगी है। उम्मीद है कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थी दावेदारी करेंगे।
🔵 राजकीय माध्यमिक कालेजों के लिए पंजीकरण लगातार बढ़ रहा
🔴 अब तक करीब ढाई लाख युवाओं ने करा लिया है पंजीकरण