लखनऊ : 252 बूथों पर स्कूली बच्चे व एनएसएस बढ़ाएगा मतदान प्रतिशत
लखनऊ । राजधानी के कम मतदान प्रतिशत वाले 252 बूथों पर स्कूली बच्चे और एनएसएस के स्वयं सेवक मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। एसएसएस के वालेंटियर इन बूथ के मतदाताओं के इलाके में जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे। मतदाताओं को वोटिंग के फायदे गिनाएंगे।
एडीएम (एफआर) व नोडल अधिकारी स्वीप निधि श्रीवास्तव व एनएसएस के स्टेट कोआर्डिनेटर एनएसएस अंशुमालि शर्मा ने बताया कि बीते चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले 252 बूथ का चिन्हिकरण किया जा चुका है। इन बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए छोटी-छोटी रैली विद्यालय स्तर पर निकाली जाएंगी। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस काम में स्थानीय स्कूलों के साथ ही एनएसएस के स्वयं सेवक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे