इलाहाबाद : यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सचिव शैल यादव ने बताया कि इंटरमीडिएट में कुल 2656319 विद्यार्थी पंजीकृत, क्लिक कर कार्यक्रम भी देखें ।
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सचिव शैल यादव ने बताया कि इंटरमीडिएट में कुल 2656319 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिसमें 1304678 छात्र और 1170943 छात्रओं का आवेदन संस्थागत है। जबकि 122753 छात्र और 57945 छात्रओं ने व्यक्तिगत आवेदन किया है। बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित कराई जाएंगी। पहली पाली में सुबह 7.30 बजे से 10.45 बजे तक और दूसरी पाली में सायं दो बजे से 5.15 बजे सांय तक परीक्षा का आयोजन होगा।
31 जिले संवदेनशील : यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल और सादी उत्तर पुस्तिकाओं में हेरफेर नया नहीं है। इसलिए इस बार भी बोर्ड ने ऐसे 31 जिलों को संवेदनशील घोषित किया है।
जहां सामूहिक नकल और उत्तर पुस्तिकाओं में ज्यादा गड़बड़ी होती है। इलाहाबाद समेत अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कासगंज, शाहजहांपुर, बदायूं, मुरादाबाद, सम्भल, कौशांबी, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, चित्रकूट, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, जौनपुर, गोंडा, अंबेडकरनगर, सुलतानपुर, भदोही, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर और कुशीनगर जिले इस सूची में शामिल है। बोर्ड सचिव शैल यादव ने बताया कि इन सभी जिलों में बीते साल की तरह ही क्रमांकित उत्तर पुस्तिकाओं का प्रयोग किया जाएगा।
📌 GOVERNMENT ORDER, EXAMINATION SCHEME : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष-2017 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम जारी, क्लिक कर देखें ।
जसं, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सचिव शैल यादव ने बताया कि इंटरमीडिएट में कुल 2656319 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिसमें 1304678 छात्र और 1170943 छात्रओं का आवेदन संस्थागत है। जबकि 122753 छात्र और 57945 छात्रओं ने व्यक्तिगत आवेदन किया है। बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित कराई जाएंगी। पहली पाली में सुबह 7.30 बजे से 10.45 बजे तक और दूसरी पाली में सायं दो बजे से 5.15 बजे सांय तक परीक्षा का आयोजन होगा। 31 जिले संवदेनशील : यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल और सादी उत्तर पुस्तिकाओं में हेरफेर नया नहीं है। इसलिए इस बार भी बोर्ड ने ऐसे 31 जिलों को संवेदनशील घोषित किया है। 1 जहां सामूहिक नकल और उत्तर पुस्तिकाओं में ज्यादा गड़बड़ी होती है। इलाहाबाद समेत अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कासगंज, शाहजहांपुर, बदायूं, मुरादाबाद, सम्भल, कौशांबी, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, चित्रकूट, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, जौनपुर, गोंडा, अंबेडकरनगर, सुलतानपुर, भदोही, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर और कुशीनगर जिले इस सूची में शामिल है। बोर्ड सचिव शैल यादव ने बताया कि इन सभी जिलों में बीते साल की तरह ही क्रमांकित उत्तर पुस्तिकाओं का प्रयोग किया जाएगा।