इलाहाबाद : योग से निखरेगी छात्रों की मेधा, छात्रों का शरीर और मन पूरी तरह से स्वस्थ रहे इस उद्देश्य से 28 से 30 जनवरी तक राजकीय इंटर कॉलेज में योग शिविर लगाया जाएगा
जासं, इलाहाबाद : छात्रों का शरीर और मन पूरी तरह से स्वस्थ रहे इस उद्देश्य से 28 से 30 जनवरी तक राजकीय इंटर कॉलेज में योग शिविर लगाया जाएगा। इससे छात्रों की मेधा के साथ-साथ उनकी बौद्धिक क्षमता में भी वृद्धि होगी। सुबह आठ बजे से लगने वाले शिविर में मास्टर ट्रेनर छात्रों को योग के टिप्स देंगे। साथ ही यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, ध्यान, धारणा, समाधि के लक्षण बताएंगे। शिविर में 4600 छात्र एक साथ योग करेंगे।
स्कूल प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रिंसिपल डीके सिंह ने बताया कि योग करने से छात्र शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ होंगे। उनकी बौद्धिक क्षमता में विकास होगा। वह बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे।
हास्टल में प्रतिदिन चलेगी योग की कक्षा : शिविर में योग के टिप्स हासिल करने वाले छात्रों में जो बेहतर तरीके से योग की क्रियाएं कर लेगा। उसे हास्टल में रहने वाले चार सौ छात्रों को प्रतिदिन योग सिखाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उसे योग गुरु की पदवी से विभूषित करने की भी योजना है।
विद्यार्थी तैयार करेंगे नोट्स : योग शिविर में मास्टर ट्रेनर द्वारा बताए जाने वाले आसन, प्रणायाम की विभिन्न मुद्राएं व बंध क्रिया के बारे में छात्रों को लिखना होगा। प्रिंसिपल के अनुसार ऐसा करने से छात्र योग की क्रिया को भूलने पर अपने नोट्स देखकर आसानी से क्रिया को जान सकेंगे।