इलाहाबाद : मुक्त विवि में जल्द होगी भर्ती, विवि ने जारी की अधिसूचना, 30 जनवरी 2017 तक जमा होंगे आवेदनपत्र
जासं, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि में नये शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पद समृद्ध होंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। निदेशक, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, कंसल्टेंट, परीक्षा नियंत्रक और उप कुलसचिव के पदों के लिए ऑफलाइन आवेदनपत्र मांगे गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2017 है।
विज्ञापित नवीन पदों में विभिन्न विद्याशाखाओं के पद शामिल हैं। मुख्य रूप से तीन निदेशक, पांच प्रोफेसर, मानविकी विद्या शाखा में उप निदेशक, चार विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर, समाजशास्त्र विद्याशाखा में सहायक निदेशक और संस्कृत विषय में एक सहायक प्रोफेसर के पद भरे जाएंगे। इसके अतिरिक्त छह कंसल्टेंट की नियुक्ति की जानी है। इसमें बीएड में तीन, अंग्रेजी में एक, पर्यावरण अध्ययन में एक एवं योग में एक पद शामिल है।
गैर शैक्षणिक पदों में परीक्षा नियंत्रक एवं उप कुलसचिव पद पर भर्ती होनी है। खास बात यह है कि कंसल्टेंट की योग्यता सहायक प्रोफेसर पद के समकक्ष होगी। निदेशक, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर, उप एवं सहायक निदेशक की निर्धारित योग्यता विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार होगी। इसमें कुछ ऐसे पद भी हैं जो जिनके लिए साक्षात्कार आयोजित हुए थे लेकिन उस पद के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले थे।
मई 2016 में निकले पदों के लिए पुन: आवेदनपत्र मांगे गए हैं। इसमें स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा, शिक्षा शास्त्र विद्याशाखा, समाज विज्ञान विद्याशाखा, और मानविकी विद्या शाखा शामिल है। जो अभ्यर्थी पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें शुल्क नहीं देना है लेकिन नवीन आवेदनपत्र जमा करने होंगे। कुलपति प्रो. एमपी दुबे का कहना है कि नए शिक्षक एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारियों की भर्ती की योजना पर अमल शुरू किया जा चुका है।