हमीरपुर : फूड प्वाइजनिंग से आवासीय विद्यालय की 30 छात्राएं बीमार, जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित
हमीरपुर । फूड प्वाइजनिंग से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 30 छात्राएं बेहोश हो गयीं, जिन्हें जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।कुछेछा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में खाना खाने के बाद अचानक छात्राएं बेहोश होने लगीं, जिस पर छात्राओं को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। साधना (13), निकेता (11), ऊषा (11), गुड़िया (12), राधा (11), मुस्कान (13), खुशबू (12), जानकी (12), कल्पना (12), शालिनी (12), रोशिनी (12), रिंकी (13), पायल (11), रुखशार, शिल्पी, राधा, निधि, सोनी, सपना, आंचल, रूबी समेत 30 छात्राओं का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
वार्डन ने छात्राओं के बेहोश होने की सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति को दी। डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग के चलते बेहोशी, पेट दर्द व उल्टी होना बताया। बीएसए का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी वार्डन व अन्य के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। मामले की जांच के लिये दो सदस्यीय टीम गठित की गयी है, जो जांच के बाद रिपोर्ट देगी।