महराजगंज : 3500 स्थलों पर होंगे कार्यक्रम, आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम पूरे जिले में, बेसिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूल बनाये गये हैं मतदान केन्द्र
जागरण संवाददाता, महराजगंज: आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम पूरे जिले में लगभग 3500 स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे। इसमें जिले के सभी 1112 मतदान केंद्र, बेसिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूल, इंटर कालेज, ब्लाक, तहसील स्तर तथा सभी 275 मदरसों में कार्यक्रम आयोजित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की चर्चा करते हुए लोगों को जागरूक किया जाएगा।
यह बातें जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने कही है। वे कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारी बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस दिन प्रत्येक जगह 11 बजे शपथ लिया जाएगा। मतदान फीसद बढ़ाने के लिए गोष्ठी आयोजित की जाएगी, स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये मतदान के महत्व को बताया जाएगा। बीएलओ की उपस्थिति अनिवार्य है।
कार्यक्रम स्थल पर ग्राम स्तरीय प्रत्येक विभाग का कर्मचारी अवश्य उपस्थित रहे। इस संबंध में सीएमओ, डीपीआरओ, बीएसए, जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी अपने स्तर से आदेश जारी कर दें। निर्वाचन आयोग द्वारा हंिदूी, अंग्रेजी एवं उर्दू में शपथ पत्र उपलब्ध है। संबंधित विभाग शपथ पत्र प्राप्त कर लें। जिला स्तरीय कार्यक्रम 12 बजे से जीएसवीएस इंटर कालेज में संपंन होगा। सभी तहसील मुख्यालय तथा ब्लाक पर भी कार्यक्रम का आयोजन होगा। अधिशासी अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था कराएं।
प्रतियोगिता के विजई प्रतिभागियों को ब्लाक, तहसील पर पुरस्कृत किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रामनेवास, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरके तिवारी व अपर जिलाधिकारी आरपी कश्यप ने इस कार्य में सक्रियता से जुटने के लिए कहा।
बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी अजातशत्रु शाही, जिलापूर्ति अधिकारी अमित तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक केसी भारती, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश आदि उपस्थित रहे।