मथुरा : अनुपस्थित 46 पीठासीन अधिकारियों के विरुद्ध होगा मुकदमा
मथुरा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के मतदान के लिए तैनात किए गए पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण में 46 कार्मिक अनुपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक मनीष कुमार वर्मा ने इनके विरुद्ध एफआईआर के आदेश किए हैं।
गुरुवार को बीएसए डिग्री कॉलेज में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के मतदान के लिए तैनात किये गये पीठासीन अधिकारियों को मतदान संबंधी प्रशिक्षण दो शिफ्टों में दिया गया।
प्रत्येक शिफ्ट में 1 हजार पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था। इस प्रकार दो शिफ्टों में कुल मिलाकर 2 हजार पीठासीन अधिकारियों को भाग लेना था। प्रशिक्षण के बारे में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि प्रश्ष्जज्ञिण में 46 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्घ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्यवाही किये जाने के निर्देश दे दिये गये है।
सीडीओ ने यह भी बताया कि बीएसए डिग्री कॉलेज में 20 जनवरी को भी कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। आज के प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिक कल के प्रशिक्षण में भाग लेना सुनिश्चित करें। सीडीओ ने बताया कि अनुपस्थित पीठासीन अधिकारियों की सूचना संबंधित थाने में भेज दी गई है। यदि पीठासीन अधिकारी 20 जनवरी को प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं करते तो उनके विरूद्घ एफआईआर दर्ज करा दी जायेगी।