कानपुर : अवकाश में एमडीएम बनवाने पर 498 शिक्षकों को नोटिस
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अवकाश के दिनों में परिषदीय विद्यालयों में एमडीएम बनवाने की रिपोर्ट भेजने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। सभी प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी करने के साथ शिथिल पर्यवेक्षण में दस खंड शिक्षा अधिकारियों से भी जवाब तलब किया गया है। विद्यालयों के एमडीएम संबधी अभिलेखों की भी जांच होगी।
ठंड के चलते 6 व 7 जनवरी को डीएम ने सभी परिषदीय सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त स्कूलों में बच्चों का अवकाश घोषित किया था। दो दिन स्कूलों में बच्चों का अवकाश रहा, इसके बाद भी दस ब्लाकों के 453 परिषदीय स्कूलों से एमडीएम बनवाने की रिपोर्ट विभाग को भेज दी गई। विभाग ने रिपोर्ट फर्जी मानते हुए छानबीन शुरू कराई है। बीएसए ने अवकाश में एमडीएम बनवाने की जानकारी पर नाराजगी जता डीसी एमडीएम से फर्जी सूचना देने वाले शिक्षकों की रिपोर्ट तलब की थी। छानबीन के बाद डीसी एमडीएम ने 498 शिक्षक व खंड शिक्षा अधिकारियों को शिथिल पर्यवेक्षण का दोषी पाया है। बीएसए शाहीन ने बताया कि फर्जी रिपोर्टिंग करने वाले प्रधानाध्यापकों व खंड शिक्षा अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।