लखनऊ : 6 जनवरी से पहले खुले स्कूल तो होगी कार्रवाई, सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के सभी शिक्षकों की भी छुट्टी रहेगी, बीएसए की ओर से इस संबंध में निर्देश भी जारी किया गया
लखनऊ: शहर में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल अब 6 जनवरी को ही खुलेंगे। वहीं, शीतलहर में स्पष्ट आदेश के बाद भी शनिवार को कई स्कूल खुले थे। ऐसे में डीएम ने छुट्टी में स्कूल खोलने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
डीएम के आदेश के तहत शहर के बेसिक शिक्षा परिषद के निजी, सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूल समेत शहर के सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड के सभी स्कूल शामिल हैं। हालांकि, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के कारण नवीं से लेकर 12वीं तक की क्लासेज अपने समय से चलेंगी। इसमें डीएम की ओर से कोई फेरबदल नहीं किया गया है। इस बीच सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के सभी शिक्षकों की भी छुट्टी रहेगी। बीएसए की ओर से इस संबंध में निर्देश भी जारी किया गया है।