इलाहाबाद : 60 लाख छात्र-छात्राएं देंगे 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा
इलाहाबाद । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 60 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। 2017 का परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड सचिव शैल यादव ने बुधवार को जारी कर दिया। 16 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा प्रदेशभर के तकरीबन 11,500 केन्द्रों पर कराई जाएगी।
10वीं की परीक्षा 15 कार्यदिवसों में एक अप्रैल तक और 12वीं की परीक्षा 25 कार्यदिवसों में 21 अप्रैल तक कराई जाएंगी। 2017 की हाईस्कूल परीक्षा के लिए 34,04,715 और इंटर की परीक्षा के लिए 26,56,319 कुल 60,61,034 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
परीक्षा सुबह 7.30 से 10.45 और 2 से शाम 5.15 बजे की दो पालियों में होगी। 2016 की तुलना में हाईस्कूल में 3,45,039 और इंटर में 4,15,422 कुल 7,60,461 परीक्षार्थी कम हुए हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के कारण तीन सालों से फर्जी पंजीकरण में कमी आई है।
बोर्ड सचिव शैल यादव ने बताया कि सादी उत्तरपुस्तिकाओं की हेरा-फेरी व इनके अनुचित ढंग से प्रयोग किए जाने की संभावना को देखते हुए 2016 की तरह 2017 की परीक्षा में भी 31 संवेदनशील जिलों में कोडेड कॉपियों का प्रयोग किया जाएगा।
जिन जिलों में कोडेड कॉपियां बंटेंगी उनमें अलीगढ़, आगरा, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कासगंज, शाहजहांपुर, बदायूं, मुरादाबाद, संभल, इलाहाबाद, कौशाम्बी, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, चित्रकूट, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, जौनपुर, गोंडा, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, भदोही, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर व कुशीनगर शामिल हैं।
आंकड़ों पर एक नजर
हाईस्कूल
बालक: 19,00,767
बालिका: 15,03,948
कुल: 34,04,715
इंटरमीडिएट
बालक: 14,27,431
बालिका: 12,28,888
कुल: 26,56,319