लखनऊ : 72,825 शिक्षक भर्ती में ट्रेनिंग पूरी पर नहीं मिल रही है नियुक्ति
ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ । बेसिक शिक्षा विभाग में हजारों शिक्षकों की ट्रेनिंग तो पूरी हो गई, पर न तो उनका इम्तिहान लिया जा रहा है और न ही उन्हें किसी स्कूल से अटैच किया जा रहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से संपर्क करने पर इतना ही कहा जा रहा है कि शासन या बेसिक शिक्षा परिषद से कोई निर्देश नहीं मिले हैं, इसलिए कुछ नहीं किया जा सकता।
दो साल पहले बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षकों के 72,825 खाली पदों पर भर्ती शुरू की थी। ये भर्तियां कई चरणों में हुई हैं। कई बैचों का सैद्धांतिक और क्रियात्मक प्रशिक्षण भी पूरा हो चुका है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनका इम्तिहान लिया जाना है, जिसके बाद किसी स्कूल में मौलिक नियुक्ति देने का प्रावधान है।
हजारों प्रशिक्षु शिक्षक सैद्धांतिक और क्रियात्मक प्रशिक्षण तो पूरा कर चुके हैं, पर उन्हें इम्तिहान की डेट ही नहीं दी जा रही है। इसके लिए वे कई बार इलाहाबाद स्थित परीक्षा नियामक प्राधिकारी के यहां धरना-प्रदर्शन भी कर चुके हैं।