रायबरेली : जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी बोर्डों के स्कूलों/परिषदीय स्कूलों के बच्चों का 17 जनवरी 2017 तक रहेगा अवकाश, शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी रहेंगे मौजूद
रायबरेली । जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देशन पर नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी बोर्डों के स्कूलों/परिषदीय स्कूलों के बच्चों के 17 जनवरी तक अवकाश रहेगा, वही सभी स्कूलो मे शिक्षक/कर्मी मौजूद रहेंगे। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से 3 बजे तक चलेंगे, आंगनबाड़ी केंद्रों मे भी 17 जनवरी तक बच्चों का अवकाश रहेगा लेकिन केन्द्र खुलेंगे और स्टाफ मौजूद रहेगा तथा हौसला पोषण मिशन का काम यथावत चलता रहेगा।